29.3 C
Panipat
April 25, 2024
Voice Of Panipat
Uncategorized

दही के इन फायदों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: दही में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते है जो ना सिर्फ इम्यूनिटी को मजबूत करते है बल्कि और भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते है। अपने शरीर को संक्रमण से बचने के लिए आपनी डाइट में एक कप दही जरूर शामिल करे। आइए दही के फायदों के बारे में जानते है। 

  •क्षमता के लिएहर रोज एक चम्मच दही खाने से भी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं.


•दांतों के लिए फायदेमंददही दांत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फॉस्फोरस उपस्थित होता है. ये ऑस्ट‍ियोपोरोसिस और गठिया में राहत देने का काम करता है.


•वजन घटाने में कारगरदही में बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. ये एक ऐसा तत्व है जो शरीर को फूलने नहीं देता है और वजन नहीं बढ़ने देने में सहायक होता है.


•तनाव कम करने मेंदही खाने का सीधा संबंध मस्त‍िष्क से है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दही का सेवन करने वालों को तनाव की शिकायत बहुत कम होती है. इसी वजह से विशेषज्ञ रोजाना दही खाने की सलाह देते हैं.

•ऊर्जा के लिएअगर आप खुद को बहुत थका हुआ महसूस कर रहे हैं तो हर रोज दही का सेवन करना आपके लिए अच्छा रहेगा.  ये शरीर को हाइड्रेटेड करके एक नई ऊर्जा देने का काम करता है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारी बारिश के चलते हरियाणा समेंत कई राज्यों में अर्लट जारी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

बबीता का सुहाग बने विवेक, संगीता के मंगेतर बजरंग भी पहुंचे, विनेश देखकर बोली- बजरंग जी ठीक हो, चाय-पाणी पीया

Voice of Panipat

युवक के शव को नहर से निकालते समय फिसलकर गिरा SI (एसआई), हुई मौत

Voice of Panipat