37.7 C
Panipat
April 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

कोहरे के चलते स्कूल बस व रोडवेज की हुई टक्कर, टला बड़ा हादसा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के भिवानी में मंगलवार सुबह लोहारू रोड पर गांव ललहाना के निकट निजी स्कूल की बस और रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर हो गई। स्कूल स्टाफ समेत 35 लोगों को चोट आई है। 28 घायलों को भिवानी के चौधरी बंसीलाल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। हादसा घने कोहरे के चलते कुछ दिखाई न देने से हुआ।

आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी से लोहारू जा रही रोडवेज की एक बस की गांव ललहाना के पास एक निजी स्कूल की बस से टक्कर हो गई। स्कूल बस में स्टाफ सदस्य, जिनमें महिला शिक्षक भी थी, ढ़ाणी शंकर स्थित स्कूल जा रही थी। बसों की टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। कुछ सवारियों को जहां लोहानी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, वहीं 28 घायलों को भिवानी के चौ बंसीलाल नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। नागरिक अस्पताल में पूरे स्टाफ को आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर लगाना पड़ा।

जानकारी में सामने आया है कि बसों की टक्कर घने कोहरे में कुछ दिखाई न देने की वजह से बताई जा रही है। घायल घनपत ने बताया कि बस सवारियों से भरी थी। धुंध ज्यादा होने के कारण बस चालक को दिखाई नही दिया और बसों की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को चोटें आई, लेकिन हालत ठीक है। निजी स्कूल बस एसईडी ढाणी शंकर स्कूल की थी। स्टाफ बस की टक्कर की सूचना पाकर शिक्षकों के परिजन और अन्य स्टाफ सदस्य हॉस्पिटल पहुंच गए।

रामबीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी। रास्ते मे बस की दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि हालात अब सामान्य है। नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ मंजू कादयान ने बताया कि 28 लोग उनके पास इस दुर्घटना में घायल होकर आए हैं। सभी की हालत सामान्य बनी हुई है। सभी को इलाज दिया जा रहा है। पूरे स्टाफ की ड्यूटी आपातकालीन विभाग में लगाई गई। गनीमत रही की किसी की मौत नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

यमुना में 30 फीट गहराई में मिलीं कुषाण काल की ईंटें और मूर्तियां

Voice of Panipat

केंद्र सरकार ने किया ऐलान, 22 जनवरी को अधे दिन की छुट्टी

Voice of Panipat

नेपाल को लगा पहला झटका, कुशल भुर्तेल हुए आउट, शार्दुल ठाकुर को मिली पहली सफलता

Voice of Panipat