37.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryana

सैनिटाइजर पर छपी सीएम-डिप्टी सीएम की फोटो पर राजनीति शुरू

वायस ऑफ पानीपत (देेवेंद्र शर्मा)

कोरोनवायरस के चलते हरियाणा ही नहीं पूरे देश में सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है..कुछ जगह इसकी कालाबाजारी भी हो रही है..ऐसे में केंद्र और हरियाणा सरकार ने कुछ शराब बनाने वाली डिस्टलरी को हैंड सैनिटाइजर बनाने के लाइसेंस दिए थे…हरियाणा में बनाए गए सैनिटाइजर पर डिस्टलरी कंपनियों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की फोटो छाप दी है..इसके बाद राजनीतिक शुरू हो गई।..कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसको लेकर ट्वीट किए हैं.. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये सैनिटाइजर मुफ्त में कंपनियों द्वारा बांटा जाएगा, या सरकारी फंड से इसके लिए पैसे दिए जाएंगे।

सुरजेवाला ने लिखा- ये समय राजनीति का नही सेवा का है..आदरणीय खट्टर जी-दुष्यंत जी, क्या कोरोना वाइरस के कहर में आपको सस्ती राजनीति व स्वयंभू प्रचार से आगे कुछ नजर नही आता? त्रासदी देखी और सरकारी पैसे से भुनाना शुरू। इसीलिए जनता का विश्वास राजनीतिक तंत्र से उठ रहा है। विनम्र अनुरोध की इसे दुरुस्त करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर

Voice of Panipat

क्या आप भी उबले अंडे से करते हैं अपने दिन की शुरुआत, तो जानें क्या है इसके फायदे

Voice of Panipat

हरियाणा से होगी ई-कॉर्मस की शुरुआत

Voice of Panipat