23.9 C
Panipat
April 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia News

1 सितम्बर से बदल जाएंगे कई नियम, आम जनता पर होगा सीधा असर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- कोरोना कहर के चलते अलग-अलग गाइडलाइंस लगातार जारी हो रही हैं। वही अब 1 सितंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम पब्लिक पर पड़ेगा। इन बदलावों में आमजन से जुड़ी चीजें गैस सिलेंडर के रेट, ईएमआई, एयरलाइंस और जीएसटी पर ब्याज की दरें प्रमुख है।

1- LPG गैस सिलेंडर में होगा बदलाव

एक सितंबर से होने वाले बदलाव में सबसे महत्वपूर्ण गैस सिलेंडर के रेट हैं। इस बार आम लोगों को थोड़ी महंगाई से राहत मिल सकती है। गैस सिलेंडर के रेटों में कटौती हो सकती है। LPG, CNG और PNG गैस के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में आम लोगों को भी गैस की गिरती कीमतों का लाभ मिल सकता है।

2- फ्लाइट में यात्रा हो सकती है महंगी

1 सितंबर से विमान सेवाएं महंगी हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क वसूलने का फैसला किया है। एएसएफ शुल्क के तौर पर घरेलू यात्रियों से अब 150 के बजाए 160 रुपए वसूला जाएगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 4.85 डॉलर के बदले 5.2 डॉलर वसूला जाएगा।

3- मेट्रो सेवा हो सकती है शुरु

दिल्ली में एक सितंबर से मेट्रो की सेवा को शुरु किया जा सकता है। अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत लंबे समय से बंद पड़ी मेट्रो को सोशल डिस्टेंनसिंग के नियमों के तहत दोबारा से शुरु किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान एक सितंबर से ही दिल्ली मेट्रो के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है।

4- EMI का बोझ ज्यादा बढ़ेगा

एक सितंबर से EMI वालों को झटका लग सकता है। कोरोना काल की वजह से लोन ग्राहकों की EMI पर रोक लगी हुई थी वह 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। अब अगले भारतीय स्टेट बैंक समेत की बैंक अगले हफ्ते से EMI शुरु कर सकते हैं। इसके लिए इस बार सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

5- इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ानें होंगी शुरु

बजट एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी उड़ानें स्‍टेप बॉय स्‍टेप शुरू करने का एलान किया है। 1 सितंबर से प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान भी शुरू हो जाएगी। भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। अब कंपनी ने प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान का शेड्यूल जारी कर 1 सितंबर एवं इसके बाद की तारीखों में बुकिंग शुरू कर दी गई है।

6- GST देनदारी देरी से अदा पर लगेगा ब्याज

जीएसटी की देनदारी को लेकर भी एक सितंबर से बड़ा फैसला हो सकता है। अगर जीएसटी की देनदारी में देरी होती है तो उसके लिए ब्याज लगाने का प्रावधान तैयार किया जा रहा है। भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लेगा। 25 अगस्त को अधिसूचित किया कि एक सितंबर 2020 से कुल कर देनदारी पर ब्याज लिया जाएगा। इसका मतलब यह कि, शेष टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाने की सुविधा का लाभ करदाताओं को एक जुलाई 2017 की बजाय 1 सितंबर 2020 से मिलेगा।

7- ओला उबर ड्राइवर कर सकते हैं हड़ताल

ऐप आधारित कार सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला (Ola) और उबर (Uber) के ड्राइवरों ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 1 सितंबर से हड़ताल की चेतावनी दी है। कैब ड्राइवरों ने अपनी कई मांगों जैसे किराये में बढ़ोतरी और लोन रिपेमेंट मोरेटोरियम के विस्तार को लेकर हड़ताल जाने की धमकी दी है। अगर सरकार समस्याओं को हल करने में विफल रहती है तो कैब एग्रीगेटर्स के साथ काम करने वाले लगभग 2 लाख ड्राइवर हड़ताल में शामिल होंगे।

8- स्कूलों के खुलने पर हो सकता है फैसला

केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस की तैयारी कर रही है। योजना पर सचिवों के समूह और हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन से इस बारे में चर्चा हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अंतिम अनलॉक गाइडलाइंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत:- जेल में मोबाइल फोन मिलने के मामले में दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर लाई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, अब हिंदी में भी परीक्षा दे सकेंगे Law के विद्यार्थी

Voice of Panipat

Money Hiest season 5 का इंतज़ार हुआ खत्म, यहा देख कर लोग ले रहे हैं मज़े

Voice of Panipat