37.7 C
Panipat
April 23, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking News

कोरोना के चलते हरियाणा सचिवालय में आम लोगों की एंट्री बैन

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणाा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच हरियाणा सचिवालय में विजिटर एंट्री बैन कर दी गई है। इसके साथ-साथ सचिवालय को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है। हरियाणा सिविल सचिवालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत 16 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले है। स्पीकर के आवास तक कार्यरत कुक और सफाईकर्मी भी करोना पॉजिटिव मिला है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पहुंच गई है। गुरुवार को 1293 नए संक्रमित मिले तो 1077 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 12 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 218 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 181 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 37 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59298 पर पहुंच गया है, जिसमें से 48690 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9962 एक्टिव मरीज हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता संपर्क में आई थीं, जो कोरोना संक्रमित मिली हैं। वहीं कालका के सिविल अस्पताल को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां अस्पताल के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अभी तक 646 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 456 पुरुष और 190 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 167, गुरुग्राम में 132, सोनीपत व पानीपत में 41-41, अंबाला, कुरुक्षेत्र व रोहतक में 29-29, करनाल में 25, यमुनानगर व झज्जर में 17-17, रेवाड़ी में 16, नूंह में 14, हिसार में 13, पंचकूला में 15, पलवल व सिरसा में 11-11, भिवानी में 10, कैथल में 9, जींद व फतेहाबाद में 8-8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कपड़ों पर मकड़ी चढने का बनाया बहाना, बुजुर्ग से लूटे 15 हजार रूपये, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

HARYANA:- 3 मंजिला शोरुम में लगी अचानक आग, फटे 3 सिलेंडर, हुआ करोड़ों का नुकसान

Voice of Panipat

किसानों का दिल्ली चलो मार्च शुरू, बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

Voice of Panipat