37.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia News

10वीं और 12वीं के छात्रों का 50 फीसदी सिलेबस होगा कम

वायस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- एक बार फिर से CBSE दसवीं और 12वीं का सिलेबस कम करेगा। बोर्ड की तरफ से सिलेबस में और 20 फीसदी की कटौती की जायेगी। इससे पहले जुलाई में सिलेबस 30 फीसदी कम किया जा चुका है। बोर्ड अब दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 में कुल 50 फीसदी सिलेबस में कटौती करने पर विचार कर रहा है।दरअसल, कोरोना काल के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है। इसी के चलते बोर्ड सिलेबस कम करने का फैसला ले रहा है।बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार स्कूल बंद हैं। सितंबर से स्कूल खुलने की उम्मीद थी लेकिन अक्टूबर में भी स्कूल नहीं खुल पाए। अब भी ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह से नियमित नहीं हो पायी हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थी को मानसिक तनाव नहीं हो, इसीलिए सिलेबस कम करने पर विचार किया जा रहा है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस पर सहमति बन चुकी है।

प्रदेश भर के ज्यादातर स्कूलों में 40 फीसदी तक छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से बाहर हैं। स्कूलों को पता नहीं है कि छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसी है। न तो साप्ताहिक टेस्ट लिया जा रहा है और न ही मासिक। डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थी को स्कूल बुलाना बहुत जरूरी है। क्योंकि हमें पता नहीं है कि छात्रों की तैयारी कैसी है।स्कूल की तरफ से बार-बार टेस्ट लिया जाता है। जिन छात्रों की तैयारी कमजोर होती है, उन्हें दुबारा पढ़ाया जाता है। लेकिन इस बार कुछ भी नहीं हो पा रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे हुआ युवक का क*त्ल, दोस्तो ने मिलकर रची ऐसी साजिश, पढ़िए

Voice of Panipat

कोरोना का बढ़ता कहर, इस जिले में मिले 107 कोरोना संक्रमित

Voice of Panipat

आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन ने मांगो को लेकर की नारेबाजी, सरकार पर लगाए ये आरोप

Voice of Panipat